Indian News : कोई बड़ा विवाह समारोह या फिर छोटी सी बर्थडे पार्टी यदि आप मेहमानों के लिए कुर्सियां लेने किसी भी टेंट हाउस में जाएंगे तो आपने एक बात जरूर नोटिस की होगी कि वहां पर ज्यादातर कुर्सियां लाल रंग की होती है.


लाल रंग की कुर्सियों से जुड़े रोचक तथ्य


ऑनलाइन रिसर्च करने पर पता चलता है कि लाल रंग की कुर्सियां लगभग सभी कंपनियां बनाती है. कुछ कंपनियों ने सफेद, नीली और कुछ अलग डिजाइन की कुर्सियां भी बनाने की कोशिश की परंतु टेंट हाउस संचालकों द्वारा उन्हें पसंद नहीं किया गया. थोक में खरीद-फरोख्त होने के कारण सबसे सस्ता कच्चा माल लाल कुर्सियों के लिए ही तैयार किया जाता है. टेंट हाउस वाली लाल कुर्सियों में कुछ ऐसा है जो बाकी कुर्सियों में नहीं होता.

क्यों प्रयोग होता है लाल रंग की कुर्सियों का


लाल रंग कुर्सियों में जिस प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है वह आसानी से नहीं टूटता यह खास बात यह है कि भारत में लाल रंग की कुर्सी को शुभ माना जाता है. इन कुर्सियों में यूज होने वाले प्लास्टिक पर मौसम का भी कोई असर देखने को नहीं मिलता है. यहां तक की पास में यदि हलवाई का चूल्हा जल रहा है तब भी प्लास्टिक पिघलती नहीं है. इसके अलावा लाल रंग आकर्षक भी होता है. दूर से ही देखने पर पता चल जाता है की कोई पार्टी या फंक्शन हो रहा है..


जानें इन कुर्सियों की कीमत


सबसे खास बात यह है कि इस कुर्सी की कीमत सबसे कम होती है. न्यूनतम ₹200 अधिकतम ₹350 और 100 से अधिक कुर्सियां खरीदने पर अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता है.

@indiannewsmpcg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page