Indian News

IPL 2023 GT vs CSK: आईपीएल 2023 के आगाज के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज हुए पहले मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए धोनी की सेना यानी चेन्नई सुपर किंग्स को विकेट से मात दे दी। इस मैच के हीरो रहे जीटी के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जिन्होंने महज 36 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली और सीएसके के बैटर गायकवाड़ के 92 रन की पारी को बौना साबित कर दिया। वही चेन्नई की तरफ से राजवर्धन सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

IPL 2023 GT vs CSK: पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवरों में 178 रन बनाते हुए गुजरात टाइटंस के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि टाइन्स के बल्लेबाजों ने इस टारगेट को आसानी से पूरा कर लिया।

You cannot copy content of this page