Indian News : गुजरात | IPL के 59वें मैच में शुक्रवार की शाम गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा । मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से खेला जाएगा |
GT और CSK के बीच इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला होगा | पिछले मैच में चेन्नई को 63 रन से जीत मिली थी | गुजरात और चेन्नई दोनों का सीजन में शुक्रवार को 12वां मैच रहेगा | GT को 11 में से 4 मैच में जीत और 7 में हार मिली ।
टीम पॉइट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है । CSK 11 में से 6 मैच में जीत और 5 में हार के बाद 12 पॉइट्स के साथ चौथे नंबर पर है । शुक्रवार का मैच जीतकर CSK प्लेऑफ के लिए अपनी पोजीशन स्ट्रॉन्ग कर लेगी |