Indian News : रायपुर | बालोद जिले के दल्लीराजहरा स्थित देव माइनिंग कंपनी के ऑफिस में आईटी की रेड पड़ी है. आज सुबह से ही चल रही आईटी की कार्रवाई से जिले के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि देव माइनिंग के मालिक सुमित लोढ़ा, सौरभ लोढ़ा का माइनिंग ट्रांसपोर्ट से जुड़ा लंबा कारोबार है.
इनके रायपुर स्थित घर में भी आईटी की टीम ने दबिश दी है. बताया जा रहा कि रायपुर में भी सुमित लोढ़ा और सौरभ लोढ़ा का मकान ओर ऑफिस है. यहां भी आईटी की टीम ने दबिश दी है.
सुमित लोढ़ा स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के करीबी माने जाते हैं. दोनों भाइयों का करोड़ों का कारोबार है. डौंडी में भी बायोडीजल पंप है, जिसका उद्घाटन विधानसभा उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय मनोज मंडावी ने किया था.
Read More>>>>PM Narendra Modi 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153