Indian News : भिलाई | भिलाई जयंती स्टेडियम में 15 फरवरी से आयोजित होने वाले श्री रामकथा एवं हनुमान महायज्ञ के आयोजन में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज स्वास्थ्य खराब होने के कारण शामिल नहीं हो सकेंगे । यह जानकारी सांसद विजय बघेल ने मीडिया को दी ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

श्री रामकथा एवं हनुमान महायज्ञ के आयोजन को लेकर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल एवं राम बालक दास महात्यागी ने बताया कि कथा वाचक पद्मविभूषण जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे भिलाई नहीं आ रहे है | उन्हीं के मार्गदर्शन में उनके शिष्य जय महाराज के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा | जिसमें कलश यात्रा 14 फरवरी को होना था |

>>टायर फटने से 25 फीट ऊपर उछला युवक, हुई मौत | Chhattisgarh”>Read More>>>टायर फटने से 25 फीट ऊपर उछला युवक, हुई मौत | Chhattisgarh

वह अब 15 फरवरी को निकाली जाएगी | इस दिन गणेश मंदिर सेक्टर 5 से सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी | स्वामी रामबालक और संतों द्वारा शिव तांडव भस्म आरती कर 9 दिवसीय श्री राम कथा एवं हनुमान महायज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा | सांसद ने मीडिया को बताया कि आयोजन 9 दिन की जगह 7 दिन किया जाएगा |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page