Indian News

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UNGA के 77वें सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की लिस्ट में शामिल आतंकियों को ब्लैकलिस्ट न करने पर चीन को नसीहत दी. इतना ही नहीं सीमा पार से आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान को भी चेतावनी दे दी. उन्होंने कहा कि भारत की सीमापार से आतंक को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने चीन को संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित आतंकियों को ब्लैकलिस्ट न करने को लेकर भी कड़ा संदेश दिया. एस जयशंकर ने कहा कि जो लोग घोषित आतंकियों का बचाव कर राजनीति करते हैं, वे अपने जोखिम पर ऐसा करते हैं. उन्होंने अपने संबोधन में पाकिस्तान का नाम लिए बिना सीमा पार आतंक को लेकर जमकर निशाना साधा. एस जयशंकर ने नाम लिए बगैर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया और कहा कि कोई भी बयानबाजी खून के धब्बे को ढंक नहीं सकती है. उन्होंने साफ किया कि हम सीमा पार से आतंक को बर्दाश्त नहीं करेंगे. विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर नाम लिए बगैर चीन को भी घेरा. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र आतंकियों को प्रतिबंधित करता है और आतंक के प्रायोजक देश उन्हें बचाने के लिए आगे आ जाते हैं. एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र से आतंक के प्रायोजक और उन्हें बचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की.

You cannot copy content of this page