Indian News : नई दिल्ली। दिग्गज शायर और गीतकार जावेद अख्तर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। किसी भी मुद्दे पर बात करनी हो, तो वह अपनी राय को खुलकर रखते हैं। हाल ही में गीतकार ने राम भगवान और सीता माता पर अपने विचार रखे, जो अब सुर्खियों में हैं। मौका था राज ठाकरे द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम का, जिसमें जावेद अख्तर पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान राम और सीता न केवल हिंदू देवी-देवता हैं बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत हैं।
नास्तिक हूं, लेकिन भगवान राम का सम्मान करता हूं
जावेद अख्तर ने अपने विचारों को रखते हुए कहा कि भले ही वह नास्तिक हैं, लेकिन राम और सीता को इस देश की संपत्ति मानते हैं और इसीलिए वह इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रामायण हमारी सांस्कृतिक विरासत है।
Read More>>>>Virat Kohli के ODI में 49th Century की बराबरी करने पर Viv Richards ने की तारीफ
‘राम और सीता की भूमि पर जन्म लेने पर गर्व है’
गीतकार ने आगे कहा कि उन्हें राम और सीता की भूमि पर जन्म लेने पर गर्व है और जब हम मर्यादा पुरूषोत्तम की बात करते हैं तो राम और सीता ही याद आते हैं। अपनी बात करते हुए जावेद अख्तर ने लोगों से ‘जय सिया राम’ के नारे लगाने को भी कहा। उन्होंने लखनऊ में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि बचपन में वह ऐसे लोगों को देखते थे जो अमीर होते थे और वे गुड मॉर्निंग कहते थे। लेकिन सड़क से गुजरने वाला एक आम आदमी लोगों का स्वागत ‘जय सिया राम’ कहकर करता था।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153