Indian News

हजारीबाग : Devar became Groom of his own Bhabhi शादी के तमाम किस्से तो आपने सूने ही होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। दरअसल एक देवर ने अपनी विधवा भाभी से शादी कर ली। शिव मंदिर परिसर में दोनों ने भगवान शंकर को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव वाले मौजूद थे। युवक के द्वारा उठाए गए इस कदम का सब लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Devar became Groom of his own Bhabhi मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के महलोनिया टोला निवासी दशरथ प्रसाद के बडे पुत्र सरोज का विवाह बडकागांव की अर्चना के साथ 21 अप्रैल 2021 को हुआ था। 12 फरवरी 2022 को सरोज की मृत्यु हो गई। इसके बाद सरोज की पत्नी अर्चना और 10 माह की बेटी सृष्टि व परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। यह देख परिजनों और रिश्तेदारों ने मृतक सरोज के छोटे भाई संतोष कुमार (28 वर्ष) को विधवा भाभी अर्चना (22 वर्ष) से शादी करने का निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page