Indian News : हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी‘ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन पर आपत्ति जताते हुए 10 बदलावों और 3 सीन को डिलीट करने के निर्देश दिए हैं। फिल्म में कुछ विवादित सीन को लेकर सिख संगठनों ने भी विरोध दर्ज कराया है, जिससे इसकी रिलीज में देरी हुई है।
सेंसर बोर्ड की आपत्ति और बदलाव : CBFC ने ‘इमरजेंसी’ फिल्म में कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है, जिसके चलते फिल्म में 10 बड़े बदलाव किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, फिल्म से 3 सीन को पूरी तरह से हटाने को कहा गया है। इन आपत्तियों के कारण फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है, हालांकि अब यह बदलावों के बाद जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी।
सिख संगठनों का विरोध : फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सिख संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका आरोप है, कि फिल्म में सिखों को आतंकी दिखाने का प्रयास किया गया है और एक कैरेक्टर को जरनैल सिंह भिंडरांवाला के रूप में पेश किया गया है। इसके अलावा, ब्लू स्टार ऑपरेशन को भी फिल्म का हिस्सा बनाया गया है, जिससे सिख समुदाय आक्रोशित है। मुंबई के 4 बंगला गुरुद्वारे के बाहर सिख संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और कंगना रनोट के पोस्टर्स पर नाराजगी जाहिर की।
Read more>>>>>पंजाब में डॉक्टरों की हड़ताल आज से शुरू, OPD सेवाएं 11 बजे तक रहेंगी बंद….
रिलीज में देरी और कंगना की प्रतिक्रिया : कंगना रनोट ने बताया कि CBFC से सर्टिफिकेट न मिलने के कारण फिल्म ‘इमरजेंसी’ अपने तय समय पर 6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाई। सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी सिख संगठनों या कंगना की तरफ से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
फिल्म के भविष्य पर सवाल : सिख संगठनों ने चेतावनी दी है , कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे फिल्म के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे और मुंबई के सिनेमाघरों में इसकी रिलीज को रोकने के लिए तैयार हैं। इस विरोध और सेंसर बोर्ड की आपत्तियों के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म को लेकर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और क्या यह फिल्म बिना किसी बाधा के सिनेमाघरों में दस्तक दे पाएगी।
@Indiannewsmpcg
Indiannews
7415984153