Indian News : मुंबई | कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कंगना रनौत निर्देशित फिल्म 6 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कंगना रनौत की ये फिल्म इमरजेंसी के दौर के घटनाक्रम पर आधारित है. इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में हैं, जबकि अनुपम खेर को जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े को अटल बिहारी वाजपेयी, अशोक छाबड़ा को मोरारजी देसाई, महिमा चौधरी को पुपुल जयकर जो इंदिरा गांधी की करीबी सहयोगी थीं, के किरदारों में देखा जा सकेगा. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन हैं, संजय गांधी के रोल में विशाक नायर और जगजीवन राव के रोल में सतीश कौशिक को देखा जा सकेगा.
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
From the conception of the idea to see the film on the big screen, nothing is more gratifying than being a film maker. Today is a very special day, on the trailer launch of my directorial Emergency the journey of Emergency from me to you begins.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 14, 2024
I can’t be happier a piece of me… pic.twitter.com/WOuVjbVbZL
Read More>>>एमआईसी चेयरमैन के घर पुलिस का छापा, 6 आरोपी गिरफ्तार
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज 2023 की तेजस थी. इसमें कंगना रनौत फाइटर पायलट के रोल में थीं. इसके अलावा उनकी तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 भी आई थी. 2022 में कंगना रनौत ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था. फिल्म का नाम ‘टीकू वेड्स शेरू’ था.