Indian News : करीमगंज | नीट परीक्षा सफलता के साथ उत्तीर्ण की। वहीं, छात्र के गांव वालों ने एमबीबीएस की पढ़ाई का मौका मिलने पर खुशी जाहिर की।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
सुदूर इलाके की रहने वाली रिया बारई ने यह साबित कर दिया कि यदि नेक इच्छाशक्ति और सच्ची सोच हो तो किसी भी बाधा को पार कर विकास की राह पर आगे बढ़ना संभव है। मालूम हो कि पिता राजू बारई और माता नीता बारई की बेटी रिया बारई करीमगंज जिले के बामकृष्णनगर विधानसभा के विद्यानगर गांव की रहने वाली हैं, लेकिन उन्होंने रामकृष्णानगर के एक अस्थायी घर में रहकर लगन से पढ़ाई की और नीट की परीक्षा सफलता के साथ पास की। वहीं एमबीबीएस की पढ़ाई का मौका मिलने से उनके गांव वालों में खुशी की लहर देखी गई। इस संबंध में, करीमगंज के सांसद कृपानाथ मलाह ने रामकृष्णनगर में अस्थायी आवास पर मौजूद ग्रामीणों को आशुतोष गोबाला की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की। बृजगोपाल सिन्हा व देवेन्द्र बारई ने गमछा देकर स्वागत किया। साथ ही संजय अहीर ने मुंह मीठा कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि क्षेत्र का नाम और आगे बढ़े।