Indian News
बिलासपुर । जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। सड़क हादसे में घायल ग्रामीण की मौत के बाद स्वजन ने किडनी चोरी का आरोप लगाया है। स्वजन के आरोप के बाद बुधवार को पचपेड़ी पुलिस ने कब्र से ग्रामीण का शव निकलवाकर पीएम कराया है। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
मामला संज्ञान में आते ही कलेक्टर ने कब्र खोदकर जांच के आदेश दिए। जिलाधीश के आदेश पर मृतक का शव कब्र से खोदकर बाहर निकाला गया। फिलहाल शव को पीएम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि अंतिम संस्कार से पहले जब हमने शव को नहलाया। इस दौरान देखा कि उनके पेट में चीरा लगा था। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि इलाज के दौरान मृतक की किडनी निकाली गई है। पीड़ित ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय में आवेदन सौंपकर अपने पिता धरमदास के शव को कब्र से निकालकर पीएम कराने मांग की।