Indian News

कोरबा। कोरबा-कटघोरा राज्यमार्ग पर छुरी के पास मौजूद श्याम मंदिर में चोरों ने बीती रात धावा बोल दिया। शातिर चोर मंदिर के दो दरवाजों के ताले तोड़कर गर्भगृह तक पहुंचे और यहाँ भगवान श्याम के छत्र और मुकुट पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब मंदिर परिसर में ही रहने वाले लोगों ने मंदिर के सामने का दरवाजा खुला देखा तो उन्हें शक हुआ। फ़ौरन पुजारी को जगाकर भीतर मुआयने के लिए भेजा गया। पुजारी ने भीतर का नजारा देखा तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। गर्भगृह का दरवाजा भी टूटा हुआ था और मूर्ती के ऊपर का छत्र और मुकुट दोनों ही गायब थे। उन्होंने अपने स्तर पर जब छानबीन की तो पाया कि एक टूटा ताला मौके पर ही पड़ा था जबकि दूसरा पीछे खेत में। चोरों की संख्या कितनी थी यह साफ नहीं हैं लेकिन जो कीचड़ के निशान नजर आ रहे हैं उससे आशंका जताई जा रही हैं कि चोर मंदिर के पीछे मौजूद खेत से भीतर दाखिल हुए थे।

पूरे वारदात को सुबह होने से ठीक पहले अंजाम दिया गया हैं। मंदिर प्रबंधन ने इसकी लिखित शिकायत कटघोरा पुलिस को सौंपी हैं। मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी पतासाजी में पुलिस की टीम जुट गई हैं। मंदिर प्रशासन की माने तो छत्र और मुकुट की अनुमानित कीमत ढाई लाख से तीन लाख रुपये थी। उन्हें इस बात का भी शक हैं कि इस पूरे वारदात को अंजाम देने वाले चोर आसपास के ही हैं, जिन्होंने पूरी योजना से मंदिर पर धावा बोला हैं। पुलिस ने जल्द ही चोरों की धरपकड़ कर सामानों के जब्ती का दावा किया हैं।

You cannot copy content of this page