Indian News : भोपाल | मध्य प्रदेश में कल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 17 नवंबर को मतदान के लिए भारी संख्या में मतदान डालने की अपील की है | उन्होंने कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो | पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जारी वीडियो में कहा, ”हमारा भारत बड़ा अद्भुत देश है |
यहां अश्व दान, गौदान, वस्त्र दान, दीपावली पर दीप दान होता है | मध्य प्रदेश के वासियों आपको बताने में हर्ष हो रहा है कि 17 तारीख को एक और महोत्सव आने वाला है. क्या आपको पता है? 17 तारीख को है मतदान, इसलिए आप सभी स्नेहीजन राष्ट्रहित के लिए अपने परिवारजनों, इष्ट मित्रों के साथ वोट डालने जरुर जाएं |
सनातन हित के लिए राष्ट्रहित के लिए सपविरा घर से बाहर निकलकर मतदान जरुर करें | गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है | 15 नवंबर को शाम 5 बजे से प्रचार थम गया | 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी | प्रदेश में एक फेज में वोटिंग होगी | 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
