Indian News : राजसमंद | राजस्थान के राजसमंद में एक दर्दनाक घटना में बकरी चराने गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
राजसमंद के राजनगर इलाके में सोमवार दोपहर एक 45 साल की महिला, रकमा भील, अपनी 17 साल की भतीजी के साथ बकरियां चराने गई थी । इसी दौरान अचानक तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया और उसे खींचकर जंगल में ले गया । घबराई भतीजी ने घर लौटकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी ।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर तेंदुआ महिला को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी । घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची । ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की और शव लेने से इनकार कर दिया, लेकिन समझाने पर शाम को शव को ले जाया गया । वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगाया है ।
@indiannewsmpcg