Indian News : नवागढ़ के बस स्टैंड में बीते मार्च को युवक की हत्या के मामले में आरोपित सिद्ध होने पर चार आरोपी को जीवन कारावास की सुनाई गई ।
Read More <<<<महिला की हुई अचानक मौत, पिता और भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
आपको बता दे, कि 9 मार्च की रात मृतक भागू यादव और संतान यादव दोनों रात्रि में लिसा बिरियानी सेंटर बस स्टैंड नवागढ़ के पास थे । जहां दोनों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई । मामला इतना बढ़ गया कि युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत । वही मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई ।