Indian News : जीरा एक ऐसा मसाला है जो भारतीय किचन में काफी आराम से मिल जाता है. इसका इस्तेमाल खाने में तड़का लगाने के लिए किया जाता है. जीरे का स्वाद काफी अच्छा होता है. यह सिंपल सी सब्जी का भी टेस्ट बदल कर रख देता है. जीरा स्वाद के अलावा सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. जीरा का सेवन करने से पाचन शक्ति काफी मजबूत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं जीराखाने से आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचता है. इसलिए ज्यादा मात्रा में जीरे का सेवन नहीं करना चाहिए |

ज्यादा जीरा खाने के साइड इफेक्ट्स

सीने में जलन

जीरे का अधिक सेवन करने से सीने में जलन की समस्या होने लगती है. साथ ही इससे पाचन संबंधी समस्या भी दूर होती है. यही वजह है कि इस मसाले को सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए |

लीवर डैमेज का खतरा

जीरे का अधिक सेवन करने से किडनी को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में जीरे का कम सेवन करना चाहिए. वरना गुर्दा जो हमारे शरीर के लिए फिल्टर का काम करता है, उसके फंक्शन में बुरा असर पड़ेगा |

डकार की समस्या

जीरे का ज्यादा सेवन करने से डकार की समस्या हो सकती है. डकार से आपकी आंत के रास्ते और पेट में जमी गैस निकलती है.डकार आने से खुद को तो परेशानी होती है, आसपास के लोंगों को भी अजीब सा महसूस होता है |

शुगर लेवल होता है कम

जीरे (Cumin Seeds) का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से शरीर में ब्लड शुगर का लेवल (Blood Sugar Level) कम हो जाता है. ऐसे में शरीर में कमजोरी और चक्कर आने की समस्याएं हो सकती है |

@indiannewsmpcg

Indian News

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |

You cannot copy content of this page