Indian News : क्या आप जानते हैं कि आपकी उंगलियों से यह समझा जा सकता है कि आप किस तरह के इंसान हैं. आपको बात दें कि आपकी अंगुलियों की लम्बाई आपके व्यक्तित्व पर रोशनी डालती है. ऐसे जानें अपनी पर्सनालिटी |

जब कनिष्ठा अंगुली होती है अनामिका से लंबी

कनिष्ठा उंगली, अनामिका उंगली के पहले पोर से लंबी हो. जिस व्यक्ति की कनिष्ठा अंगुली, अनामिका से लंबी होती है वह व्यक्ति बहुत संवेदनशील और भावुक होता है. ऐसा व्यक्ति लोगों को जरूरत से ज्यादा प्यार देता है. लेकिन ऐसा व्यक्ति बहुत गोपनीय भी होता है. वह किसी भी फैसले पर पहुंचने के पहले सोचने का वक्त जरूर लेता है. दूसरों के विचारों से ऐसे व्यक्ति जल्दी प्रभावित नहीं होते और इनकी यही विशेषता इनको आत्मविश्वासी और निडर बनाती है. अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पित रहना ऐसे व्यक्ति के लिए स्वाभाविक है. इन लोगों के जीवन में इनके पार्टनर का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है. लेकिन कभी-कभी आपनी बात को सही साबित करने के लिए यह आक्रामक भी हो जाते हैं |

जब कनिष्ठा अंगुली होती है अनामिका से छोटी


कनिष्ठा उंगली, अनामिका उंगली के पहले पोर तक न पहुंच पाये उससे कम हो. जिस व्यक्ति की कनिष्ठा अंगुली अनामिका से छोटी होती है वह व्यक्ति बहुत अच्छा श्रोता होता है. वह लोगों की जरूरतों और परेशानियों को सुनता है और उनका ख्याल रखता है. ऐसा व्यक्ति भावना और तर्क दोनों को महत्व देता है. इन लोगों में माफी देनी की प्रवृती तो होती है लेकिन वह किसी भी बात को जल्दी भूलते नहीं और ऐसे रिश्ते या परिस्थितियां जो उन्हे ठेस पहुंचा सकती हो, उनसे दूरी बना लेते हैं. समाज के कमजोर वर्ग का उद्धार करने से इन्हें बेहद खुशी मिलती है. परोपकारी कार्य करना इनके लिए स्वाभाविक है. ऐसे व्यक्ति सिद्धांतवादी होते हैं और अपने सिद्धांतों के साथ इन्हें किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं |

जब कनिष्ठा अंगुली और अनामिका बराबर हों


कनिष्ठा उंगली, अनामिका के पहले पोर के बराबर लंबाई में हो. जिस व्यक्ति की कनिष्ठा और अनामिका बराबर होती है वह शांत मन और चित का होता है. ऐसे व्यक्ति के पास अपनी भावना और विचारों को नियंत्रण करनी की कला होती है. इन लोगों को शांत वातावरण में समय व्यतीत करना पसंद होता है. यह संगठित योजनाकार होते हैं और अपने रिश्तों और काम के बीच हमेशा संतुलन बनाए रखते हैं. यह स्वाभाविक आत्मजागरुक होते हैं और भीड़ में अपनी पहचान को कायम रखते हैं |

@indiannewsmpcg

Indian News

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |

You cannot copy content of this page