Indian News : रतलाम । पंचायत चुनावों को लेकर जिले में विवाद व मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कहीं वोट देने, नहीं देने को लेकर तो कहीं उपसरपंच चुनाव को लेकर भी मारपीट की घटनाएं हुईं। पिछले दो दिनों में पांच स्थानों पर लोगों से मारपीट की गई। इससे 12 व्यक्ति व्यक्ति घायल हो गए। तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सैलाना थाना क्षेत्र की बोदिना पंचायत में उप सरपंच के उम्मीदवार आशीष पाटीदार पर दूसरे उम्मीदवारों के समर्थकों ने रविवार व सोमवार की दरमियानी रात हमला कर दिया था। इससे वे घायल हो गए थे। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार पाटीदार बोदिना से पंच पद पर चुनाव जीते हैं। वे 24 जुलाई की रात दोस्त कपिल पाटीदार व मुकेश जाट के साथ ग्राम भैंसा डाबर में संजय जाट के घर गए थे। वहां से कार से लौटते समय रास्ते में सगस बावजी स्थल के पास सड़क पर किसी ने आड़ी बाइक खड़ी कर रास्ता रोका था। बाइक हटाने के लिए कपिल कार से उतरा तो आरोपित दिलीप जाट व पप्पू परिहार निवासी भैंसाडाबर, पूनमचंद जाट, रामेश्वर जाट, नीलेश परिहार, गोविंद जाट, राहुल जाट, भरत जाट बबलू निवासी बोदिना आदि ने घेर लिया। चुनावी रंजिश को लेकर दिलीप गाली गलौच करने लगा कि हमारे गुट के सामने चुनाव लड़ेगा। कपिल बीच-बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस के अनुसार आरोपित पूनमचंद जाट, रामेश्वर जाट, निलेष परिहार, गोविंद जाट व भरत जाट को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मतगणना के बाद पंच व साथियों से मारपीट, बाइक में तोड़फोड़

बाजना थाना क्षेत्र की जाम्बूखांदन पंचायत भवन के सामने कुछ लोगों ने मतगणना के बाद घर जा रहे लोगों से विवाद कर मारपीट की। इससे पंच रमेश डामर निवासी ग्राम कानवा छावनी सहित सात व्यक्ति घायल हो गए। रमेश ने पुलिस को बाताया कि 25 जुलाई को वह साथी कलजी, टेकचंद, धनजी, राकेश, राजेश, रूपसिंह निवासी ग्राम सज्जनपुरा आदि के साथ पंचायत भवन गया था। वोट डालने व उप सरंपच की मतगणना के बाद साथियों के साथ घर जा रहा था। तभी भवन के सामने रोड पर आरोपित मांगू डामोर निवासी ग्राम जाम्बुखांदन, जालू डामोर, राजेश डामोर, सुनिल डामोर ने वहां आकर कहा कि आपके गांव का उप सरपंच बन गया है।

हमने कहा कि सभी पंचों ने वोट दिया है, जनता का मत है। इस पर आरोपित गालियां बककर पत्थर उठाकर मारने लगे। इससे उसे व कलजी, टेकचंद , धनजी, राकेश, राजेश को भी चोट आई। कुछ देर बाद आरोपित रिंकु डोडियार, गणेश डामोर, फत्तु डामोर, सुनील डामोर आ गए पत्थर मारे। इससे नारायण, कालू, राजेश को चोट आई। राजेश के साथ बेल्ट से भी मारपीट की गई। सरपंच मानसिंह, पूर्व सरपंच भरत एवं कमजी ने आकर बीच-बचाव किया। आरोपितों ने सरपंच की बाइक में तोड़फोड़ भी की।

वोट नहीं देने की बात पर मारपीट

बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम बांकी स्थित सरकारी स्कूल के सामने पांच लोगों ने वोट नहीं देने की बात को लेकर मसरू डोडियार निवासी ग्राम बांकी, उसका भाई कानजी, चचेरे भाई लक्ष्‌मण आदि से मारपीट की। इससे मसरू, लक्ष्‌मण व कानजी घायल हो गए। घायलों को बाजना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अधिक चोट आने से लक्ष्‌मण को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मसरू ने पुलिस को बताया कि वह भाई कानजी, चचेरे भाई लक्ष्‌मण व बुआ का पुत्र कुंदनपुर से सामान लेकर आरहे थे। आरोपित कनीराम डोडियार, प्रभु डोडियार, रितेश डोडियार ने रास्ता रोका व कहा कि पंचायत चुनाव में तुमने उन्हें वोट नहीं दिए। आरोपित ने मारपीट की व लक्ष्‌मण के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। शोर मचाने आरोपित भाग गए। कुछ देर बाद आरोपित वागजी डोडियार, केसु डोडियार आकर गाली गलौच करने लगे। मानसिंह व बारिया डोडियार बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ लकड़ी से मारपीट की गई। पुलिस के अनुसार पांचों आरोपितों के खिलाफ विभिन्ना प्रकरण दर्ज किया गया है।

You cannot copy content of this page