Indian News : कहते हैं छोटी उम्र सिर्फ खेल खेलने और सीखने के लिए होती है लेकिन 5 साल की उम्र में ग्वालियर की बेटी ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है। ग्वालियर की रहने वाली नन्ही परी परिजा खान ने सिर्फ 5 साल की उम्र में कई सारे देश और अंतरराष्ट्रीय शहरों की यात्रा कर ली है। 

एक साल की उम्र में की दुबाई यात्रा 

आपको बता दें कि परिजा खान ने सिर्फ 1 साल की और यह समुद्री यात्रा थी जो यात्रा दुबई से भारत की थी। परिजा खान के पिता मर्चेंट नेवी में कैप्टन शाहिद रजा खान ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी परिजा को 1 साल से ही यात्राएं कराना शुरू कर दिया था।

परिजा के पिता मर्चेंट नेवी में हैं और इस कारण से उनका लगातार ट्रांसफर होता रहता था। ऐसे में वह अपनी बेटी को भी साथ में जगह-जगह लेकर जाते थे। आपको बता दें कि परिजा ने अब तक 44 देश और 110 अंतरराष्ट्रीय शहरों की यात्रा कर ली है।आपको बता दें कि परिजा के पिता का मर्चेंट नेवी में 15 साल से काम कर रहे हैं। परिजा के पिता ने यह भी एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी इच्छा जाहिर की है जो अपनी बेटी को भी भारतीय नौसेना में भेजेंगे ताकि वह देश की रक्षा कर सकें।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम 

परिजा ने अपने पिता के साथ न सिर्फ कई सारी जगहों पर जाने के लिए यात्रा की है पर साथ-साथ महासागर जिसमें अटलांटिक महासागर, प्रशांत महासागर, भूमध्य सागर, हिंद महासागर, ताइवान सागर, पनामा नहर को भी पार किया है। पिरजा के पिता ने इस उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए आवेदन किया और फिर उनकी बेटी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ग्वालियर की रहने वाली नन्ही परी परिया खान ने महज 5 साल की उम्र में पूरी दुनिया घूम ली है। इसके साथ ही वह भूमध्य रेखा, मध्य रेखा और अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा याम्योत्तर को पार कर चुकी है।

@indiannewsmpcg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page