Indian News : भोपाल में करीब 13 महीने का बच्चा पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। घटना 18 मई की है। सेहत में सुधार नहीं होने पर परिजन बच्चे को लेकर हॉस्पिटल पर हॉस्पिटल बदलते रहे। गुरुवार देर रात हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामला भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में बड़ी मस्जिद के सामने गेंहू खेड़ा का है। यहां रहने वाले अतीक खान के घर 18 मई को मेहमान आए हुए थे। सुबह करीब 9 बजे सभी चाय-नाश्ता कर रहे थे। इसी बीच अतीक का बेटा बुद्धशिर खान खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंच गया। बाल्टी को पकड़कर खड़े होने की कोशिश के दौरान वह पानी में गिर गया।
घटना के तत्काल बाद परिजन बच्चे को जेके अस्पताल लेकर पहुंचे। सेहत में सुधार नहीं हुआ तो उसे रेनबो अस्पताल लाया गया। इसके बाद गुरुवार को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. अजीत मीणा ने देर रात जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। डॉ. मीणा की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमीदिया अस्पताल के कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजीत मीणा का कहना है कि परिजन देर रात करीब 11:45 बजे बच्चे को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाए थे। उन्होंने बच्चे को पानी से भरी बाल्टी में डूबना बताया था। परिजन ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराने की मांग की थी, लेकिन मामला संदिग्ध था। इस कारण शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट कराया गया। परिजन को समझाइश देकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।
कोलार थाने के टीआई जय कुमार सिंह ने कहा, ‘परिजन ने बयान में बताया कि बच्चा बड़ी बाल्टी में गिर गया था, जो पानी से आधी भरी थी। वह इसमें सिर के बल गिरा। गिरते ही उसे तुरंत निकाल लिया गया लेकिन तब तक उसके फेफड़े में पानी चला गया था।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
