Indian News

सीहोर: Pradeep mishra ne bataya shani ki sade sati se mukti ke upay मध्यप्रदेश में स्थित कुबरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की ख्याती दूर-दूर तक है। पंडित मिश्रा की फैन फोलोइंग हाल ही में हुए रुद्राक्ष महोत्सव में देखने को मिली, जब रुद्राक्ष लेने के लिए श्रद्दालुओं की भीड़ सीहोर में देखने को मिली। ऐसा माना जाता है तो कि पंडित मिश्रा का रुद्राक्ष इतना ज्यादा सिद्धकारी होता है कि इसको पानी में डालने के बाद इसका पानी पीने से कई लोगों की बिमारियां ठीक हुई है। तो वहीं पंडित मिश्रा द्वारा बताए गए उपायों से लोगों की बड़ी से बड़ी का झटपट निपटारा हो जाता है। वहीं, प्रदीप मिश्रा ग्रह दोष सहित कई तरह की समस्याओं का पूजा पाठ के जरिए उपाय भी बताते हैं।

Pradeep mishra ne bataya shani ki sade sati se mukti ke upay प्रदीप मिश्रा एक और वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा शनि से काट के उपाय बताते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदीप मिश्रा ने यह भी दावा किया है कि इस उपाय से साढ़े साती, शनि की ढैय्या और शनि वक्री चाल से मुक्ति मिल जाती है।

प्रदीप मिश्रा के अनुसार शनि महाराज को तेल चढ़ाते समय रुद्राक्ष का स्पर्श करवा दें और इसके बाद शनिदेव को तेल चढ़ाएं। ऐसा करने से काशी में बैठे शिव शनिदेव प्रसन्न होंगे। ऐसा करने से भगवान विश्वनाथ की ​स्थापना जिस शनि महाराज ने की थी, वो आपसे प्रसन्न हो जाएंगे। इसके बाद शनिदेव आपसे प्रसन्न होकर आपको फल देकर चले जाते हैं। रुद्राक्ष में ऐसा आनंद है।

पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में 1980 में हुआ था। उन्होंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। बता दें पंडित प्रदीप मिश्रा बचपन से ही शिव मंदिर में कथा वाचन करते थे और वे अपनी कथा में शिवपुराण का प्रवचन सबसे ज्यादा करते हैं। यही से उनकी कथा वाचक के तौर पर प्रसिद्धि बढ़ गई और आज के समय उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में 1980 में हुआ था। उन्होंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। बता दें पंडित प्रदीप मिश्रा बचपन से ही शिव मंदिर में कथा वाचन करते थे और वे अपनी कथा में शिवपुराण का प्रवचन सबसे ज्यादा करते हैं। यही से उनकी कथा वाचक के तौर पर प्रसिद्धि बढ़ गई और आज के समय उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं।

You cannot copy content of this page