Indian News : धार । मध्यप्रदेश के धार जिले में एक टेलर ने शनिवार को डिवाइडर पार कर दूसरी ओर से आ रहे दो ट्रकों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों वाहनों में आग लग जाने से इनमें सवार दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर इंदौर-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणपति घाट पर हुई. उन्होंने कहा कि इंदौर से मुंबई की ओर जा रहे टेलर के ब्रेक फेल होने के कारण वह डिवाइडर पार कर दूसरी लाइन में घुस गया और उसने दो ट्रकों को टक्कर मार दी.
मध्यप्रदेश के धार से बड़ी खबर
— Bhopa Jeevan Rakshak gotakhor SheikhAsif🏊♂️🏊♂️ (@MpGotakhor) March 11, 2023
तीन ट्रक आपस में टकराए
3 ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग
हादसे में 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर
3 घायलों का धामनोद के अस्पताल में इलाज जारी
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
धामनोद के गणेश घाट की घटना
फायर ब्रिगेट की गड़िया मौके पर मौजूद ! pic.twitter.com/iA6hQKYwAr
टेलर के टक्कर से तीनों वाहनों में आग लग गई, जिससे टेलर चालक मनोज रावत (25) एवं क्लीनर प्रहलाद रावत (23) की जिंदा जलने से मौत हो गई. पाटीदार ने बताया कि इस हादसे में ट्रकों में सवार तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है.
@indiannewsmpcg
Indian News
