Indian News

Uploaded video on Facebook before suicide and told the reason of death: कटनी। जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र झिंझरी चौकी अंतर्गत निर्माण हो रहे प्रधानमंत्री आवास के बिल्डिंग पर संदीप सोनी नामक युवक ने पहले अपनी आत्महत्या करने की वजह का एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले वाले मामले में कटनी जिले में दूर के जीजा जी कहलाने वाले हरवंश सोनी ने बताया की मृतक संदीप होली के दो दिन पहले राजिस्थान से कटनी आया था और उनसे मुलाकात करने के बाद उसके फांसी लगाने की बात उन्हे होली के दो दिन बाद सुबह पता चली की सुनील ने आत्म हत्या कर ली है।

मृतक के दूर के जीजा लगाने वाले हरवंश सोनी ने बताया की वह 6 माह पहले झिंझरी पुलिस चौकी अंतर्गत बड़े हनुमान मंदिर के पास किराए से लेकर बाबा महाकाल नामक ढाबा चलाता था, जहां उसे घाटा लग गया तो उसने बंद कर एक फायर सेफ्टी प्राइवेट कंपनी में गाड़ी चलाने के काम किया और उसके बाद मृतक संदीप सोनी राजिस्थान में जाकर काम करने लगा था। मृतक संदीप सोनी के जीजा हरवांश सोनी ने यह भी बताया की वह संदीप के किसी भी सोशल मीडिया से नहीं जुड़ा था। इसलिए उन्हें फेसबुक पर पोस्ट की गई वीडियो के बारे में कुछ भी पता नहीं चला और उसके जीवन में कोन लड़की है उसके बारे में भी नहीं पता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page