Indian News : नासिक। महाराष्ट्र के नासिक के मुढ़ेगांव स्थित जिंदल समूह की फैक्ट्री अचानक धमाके के साथ भीषण आग लग गई। इस हादसे में 9 लोगों के बुरी तरह जलने की खबर है। वहीं कई कर्मचारी अब भी फंसे है। जिन्हें बचाने रेस्क्यू जारी है। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। जिला कलेक्टर गंगाधरन डी और पुलिस अधीक्षक शाहजी उमाप सहित वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति का जायजा लेने के लिए आग की घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

बता दें कि इलाके में भारी मात्रा में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया गया है कि कंपनी में स्थिति गंभीर है। आग के चलते बार-बार फैक्ट्री में तेज धमाके हो रहे हैं। नासिक नगर निगम के अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि आग विकराल रूप से फैल रही है। फैक्ट्री में जिस तरह का कच्चा माल था, उससे आग लगातार फैलती जा रही है। आग बुझाने में कुछ समय लग सकता है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में घायल हुए लोगों को शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page