Indian News : रामपुर | शिमला जिला के रामपुर की इंदिरा मार्केट के एक व्यक्ति की खाई में गिरकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, व्यक्ति बीती शाम को NH-5 पर लगे क्रैश बैरियर पर बैठा हुआ था। वह सड़क से करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

इसके बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस की रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रात करीब 11 बजे व्यक्ति को बाहर निकाला गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। मृतक की पहचान जोगेंद्र पासवान पुत्र जगदीश पासवान गांव उठसेरा थाना सल्युसा उठसेरा बिहार के तौर पर हुई है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




मौके पर NDRF यूनिट कोटला (ज्युरी) की टीम पहुंची। NDRF टीम ने रेसक्यू कार्य शुरु किया तथा नीचे उतरकर सतलूज नदी के किनारे से जोगिन्द्र पासवान का शव बरामद किया। उसके बाद NDRF टीम द्वारा शव को NH-05 में निकाला गया। जहां पर मृतक की शिनाख्त उसके साथियों ने की।

Read more>>>>बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में लगी गोली…| Mumbai

पुलिस के अनुसार, शाम के वक्त जगदीश पासवान सड़क किनारे लगी रैलिंग पर बैठा था। इस दौरान उसे एक लड़की ने देखा, जो कल्याणपुर की तरफ जा रही थी। DSP नरेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही व्यक्ति को खाई से निकाला गया। शव का आज पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page