Indian News : कटनी | कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र बस स्टैंड नदीपार के पास एक युवक को मोटर साइकल सवार नकाबपोश युवक ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां युवक का इलाज जारी है।
घायल युवक विवेक कुशवाहा जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष बताई गई है, जो कि राजीव गांधी वार्ड निवासी ने बताया कि वह जब बस स्टैंड नदी पार के मुक्तिधाम के पास खड़े रहे तभी दो आदमी बुलेट पर आए जो की चहरे पर नकाब बांधे हुए थे और उस पर अचानक गोली से फायर कर मौके से फरार हो गए।
जिसकी सूचना मिलते ही कुठला थाना क्षेत्र की बस स्टैंड पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। जिसके बाद अब पुलिस इस घटना के पूरे मामले की जांच में जुट गई है।