Indian News : बीजिंग। उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में आग लगने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक, ल्यूलियांग सिटी के लिशी जिले में स्थित पांच मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल में आग लगी।
सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि गुरुवार को सुबह आग लगी जिसके बाद 19 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बचाव के प्रयास अभी जारी है। उन्होंने ये भी बताया कि यह इमारत निजी योंग जू कोयला खदान कंपनी की है जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 120 टन है।
Read More >>>> 09 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 16-11-2023