Indian News : नोएडा | नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित रसूलपुर नवादा गांव के दो पीजी में सुबह आग लग गई । आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इलेक्ट्रिक पैनल में लगी और देखते ही देखते पूरी तरह से फैल गई । आग की चपेट में आकर विज्ञापन का बोर्ड भी जल गया ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
सुबह लगभग 8 बजे कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली । बी-10 सेक्टर 62 में रेनबो रेजीडेंसी गर्ल्स पीजी और सोनू पीजी के इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग तेजी से फैल गई । दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग के कारण पीजी में रह रहे छात्र चौथी मंजिल की छत पर सुरक्षित पहुंच गए । दमकल कर्मियों ने सभी को सीढ़ी के माध्यम से बाहर निकाला और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है ।
Read More>>>आदमखोर भेड़िया ने किया महिला पर हमला, हुई मौत….
@indiannewsmpcg