Indian News : बुरहानपुर | मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के गोटिया पीर मार्केट में स्थित मोबाइल स्टोर में अचानक आग लग गई। नगर निगम की दो दमकल गाड़ियों और एक टैंकर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
बुरहानपुर के गोटिया पीर मार्केट में स्थित एक मोबाइल स्टोर में मोबाइल बैटरियों और अन्य उपकरणों में लगी आग ने हड़कंप मचा दिया। नगर निगम की दो दमकल गाड़ियाँ और एक टैंकर तुरंत मौके पर पहुंचे । गोडाउन मालिक के पास फायर NOC नहीं थी और आसपास के सभी गोडाउन और मॉल संचालकों के पास भी यह अनिवार्य NOC नहीं थी। आग तेजी से फैल सकती थी, लेकिन समय पर दमकल के पहुँचने से बड़ा हादसा टल गया।