Indian News : भिलाई | छत्तीसगढ़ के भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित शिवम हाईटेक नाम की फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई । फैक्ट्री के अंदर बड़ी मात्रा में टाइटेनियम धातु रखा था । आग तब तक नहीं बुझी जब तक की पूरा टाइटेनियम जल नहीं गया । भिलाई में स्थित शिवम हाइटेक नाम की फैक्ट्री के अंदर टाइटेनियम का स्क्रैप गलाने का काम किया जाता है । गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । टाइटेनियम में आग पकड़ने से आग इतनी तेजी से फैली की कोई बुझा नहीं पाया । इसके बाद तुरंत जामुल थाने में घटना की सूचना दी गई ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सूचना मिलते ही पुलिस ने दुर्ग से दमकल की गाड़ियों को बुलाया । चार दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची, लेकिन जब उन्हें पता चला कि आग टाइटेनियम धातु में लगी है तो वो लोग पीछे हट गए । जिला सेनानी और अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने अपनी टीम को निर्देश दिया कि वो फैक्ट्री की दीवार और जहां टाइटेनियम नहीं है, वहां के हिस्से को आग लगने से बचाएं । इसके बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पानी से फैक्ट्री के सेफ जोन को पानी से बचाती रही और दोपहर 3 बजे तक आग तब तक जलती रही, जब तक की पूरा टाइटेनियम अपने आप जलकर समाप्त नहीं हो गया ।

Read More>>>Andhra Pradesh में YSR नेता की बीच सड़क पर हत्या…

You cannot copy content of this page