Indian News : बहरागोड़ा | बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मौदा पंचायत अंतर्गत मौदा गांव में दैतारी दास और दीनबंधु दास के घर में आग लग गई. इससे घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को अचानक दैतारी दास के घर में आग लग गई, जो धीरे-धीरे बगल के घर तक फैल गई.
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. इसके बाद ग्रामीणों ने सूचना बहरागोड़ा स्थित अग्निशमन केंद्र को दी. सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग के लोगों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया था.