Indian News

Opposition leader wrote a letter to the Speaker:  भोपाल। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर संवैधानिक पद की मर्यादा और स्थापित परंपराओं को ताक पर रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आप ऐसे पद पर बैठे हैं, जो निष्पक्ष रूप से कार्य करने के लिए जाना जाता है। इसके बावजूद आपने पद की गरिमा और मर्यादा को तोड़ा है।

Opposition leader wrote a letter to the Speaker:  डॉ. सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पद की गरिमा और मर्यादा का ध्यान न रखकर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे अपने बेटे राहुल गौतम के लिए चुनाव प्रचार किया। इससे विधानसभा सदस्यों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैंने कई विधानसभा अध्यक्षों की कार्यप्रणाली देखी है। कोई भी अध्यक्ष शायद ही किसी नेता, मंत्री या पार्टी के कार्यालय गया हो, लेकिन आप पद की गरिमा के विपरीत हर जगह पहुंच रहे हैं।




Opposition leader wrote a letter to the Speaker:  आपने जो काम किया है, वह असंवैधानिक है और पद की गरिमा के अनुकूल भी नहीं है । संविधान के अनुसार आप विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के संरक्षक हैं। यदि सदन के सर्वोच्च पद पर बैठे अध्यक्ष राजनीति में खुलकर भाग लेंगे, तो विपक्ष उनसे न्याय की उम्मीद कैसे कर सकता है।

Opposition leader wrote a letter to the Speaker:  गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जिला पंचायत के चुनाव में अपने बेटे के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने एक गांव गए थे। जिसके बाद कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए कहा कि आप संवैधानिक पदों का दुरूपयोग कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page