Indian News

तमिलनाडु: माँ अपनी संतान की ख़ुशी के लिए हर कुछ कर सकती है। वह दर्द-तकलीफ सह सकती है, हर ख़तरा मोल ले सकती है और तो और वह जान भी दे सकती है। (Live Suicide Video Tamilnadu Salem Women) वही अब अपने बेटे की जरूरत को पूरा करने के लिए माँ ने जान दे दी है। आत्महत्या का पूरा वीडियों भी सामने आया है, जिसमे एक महिला एक तेज रफ़्तार बस के सामने आ जाती है। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर उस महिला ने सुसाइड क्यों किया? आखिर उसे इसकी जरूरत क्यों पड़ी?

दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियों वायरल हो रहा है वह तमिलनाडु राज्य के सलेम जिला का बताया जा रहा है। वही आत्महत्या करने वाली महिला सलेम के जिला कलेक्टर दफ्तर में सफाई कर्मचारी के तौर पर पदस्थ थी।




जो शुरूआती जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ सफाई कर्मी महिला को कथित तौर पर अपने बेटे के फीस के लिए पैसो की आवश्यकता थी। (Live Suicide Video Tamilnadu Salem Women) वह जब पैसे का प्रबंध कर रही थी तभी उसे किसी ने उपाय बताया था कि अगर वह किसी हादसे में मारी जाती हुई तो उसे बतौर मुआवजा पैसे मिलेंगे। बहरहाल पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया है।

You cannot copy content of this page