Indian News : नोएडा सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष कैन वॉल सोसाइटी के फ्लैट में रविवार रात महिला की सिर पर भारी वस्तु से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सेक्टर-113 पुलिस ने मंगलवार को महिला की नाबालिग बेटी को अभिरक्षा में लेकर घटना का खुलासा किया। पुलिस का दावा है कि महिला की बेटी ने बर्तन धोने की बात कहने से नाराज होकर अपनी मां के सिर पर तवे से वारकर हत्या की थी। पुलिस ने उसे नारी निकेतन भेज दिया है।
अंतरिक्ष कैन वॉल सोसाइटी की 14वीं मंजिल स्थित फ्लैट में 34 वर्षीय अनुराधा अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ रहती थीं। वह ग्रेटर नोएडा स्थित प्राइवेट कंपनी में सप्लाई विभाग में काम करती थीं। रविवार रात घर के बाथरूम में अनुराधा घायल अवस्था में पड़ी मिली थीं। अनुराधा की बेटी ने पड़ोसियों की मदद से उनको कैलाश अस्पताल पहुंचाया था। चिकित्सकों ने अनुराधा को मृत घोषित कर दिया था और घटना की सूचना पुलिस को दी थी।
पुलिस को महिला के सिर पर घाव के निशान मिले थे। पुलिस ने घर की जांच की तो पता चला कि घर में चोरी या लूट नहीं हुई है। इस मामले में पुलिस को तभी से किसी करीबी पर हत्या करने का शक था। पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद अनुराधा की नाबालिग बेटी को अभिरक्षा में लेकर घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तवा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग बेटी को नारी निकेतन भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार अनुराधा दिल्ली शाहदरा की रहने वाली थी। उनकी शादी लगभग 16 साल पहले दिल्ली निवासी बृजेश राठौर से हुई थी। शादी के कुछ वर्षों बाद ही पति-पत्नी अलग रहने लगे थे। महिला की एक 14 वर्षीय बेटी और एक बेटा है। महिला की बेटी उनके साथ ही सेक्टर-77 में रहती है, जबकि उनका बेटा उनके मायके में रह रहा है।