Indian News : जबलपुर | बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की किताब ‘करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल’ के मामले में मध्यप्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है । जस्टिस जीएस अहलूवालिया की सिंगल बेंच ने किताब की को-ऑथर अदिति शाह भीमजियानी, अमेजन इंडिया और जगरनॉट बुक्स से भी जवाब मांगा है । मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी ।

Read More>>>आज का राशिफल | अंक ज्योतिष | पंचांग | आज का शुभ अंक (12/05/2024) Today’s Horoscope | Rashifal

करीना कपूर ने 9 अगस्त 2021 को प्रेग्नेंसी पर लिखी ये किताब लॉन्च की थी । उन्होंने इस किताब को अपना तीसरा बच्चा कहा था । किताब की लॉन्चिंग पर उन्होंने ऑनलाइन करण जौहर से चर्चा की और प्रेग्नेंसी के दौरान जीवन में आए उतार-चढ़ावों पर बात की । करीना ने बताया कि पहली प्रेग्नेंसी के मुकाबले दूसरी प्रेग्नेंसी उनके लिए कठिन रही ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page