Indian News : रायपुर। राज्य में चुनावी प्रचार बीती शाम थम चुका है, आज प्रत्याशी डोर टु डोर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। लोगों से संपर्क करने के लिए, अपने लिए और पार्टी के लिए वोट करने की अपील जनता से कर रहे हैं। वहीं शिकायत यह भी मिल रही है कि आज कई जगहों को मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसी को देखते हुए आज रायपुर सांसद सुनील सोनी निर्वाचन आयोग पहुंचे और जिला और पुलिस प्रशासन पर सरकार के इशारे पर काम करने की शिकायत की।
कांग्रेसियों पर खुलेआम शराब, साड़ी, पायल, बिछिया और पैसा बांटने का भी आरोप लगाया गया है। साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अराजक और शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे भाजपा सांसद ने निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है। आपको बता दें कि सांसद सुनील सोनी पहले भी पुलिस और प्रशासन पर पक्षपात करने की शिकायत कर चुके हैं। सांसद सोनी ने जिले के कलेक्टर से भी शिकायत की है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
