Indian News

मुंबई । Koi Nahi Tod Paya Sunil Dutt Ka Ye Record हिंदी फिल्मों में वैसो तो एक से बढ़कर एक अभिनेता पैदा हुए लेकिन कोई सुनील दत्ता का स्थान का कोई नहीं ले सका। दत्त साहब एक गैर फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। शुरु से ही कला जगत में उनकी विशेष रुचि थी। बहुत कम लोगों को पता है कि दत्त साहब एक अभिनेता बनने से पहले सफल आरजे थे। एक बार उन्होंने अपनी पत्नी नरगिस का भी इंटरव्यू भी लिया था लेकिन उस टाइम वे एक एक्टर नहीं थे।

Koi Nahi Tod Paya Sunil Dutt Ka Ye Record सुनील दत्त भारतीय सिनेमा के उन गिने चुने अभिनेता में से एक रहे जिन्होंने हर तरह के किरदार बड़े पर्दे पर निभाए । एक सुपरस्टार अभिनेता होने के बावजूद उन्होंने अपने करियर में निगेटिव से लेकर सपोर्टिंग रोल तक किए। वे कभी एक विधा तक सीमित नहीं रहे। वे बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ एक गंभीर लेखक और डायरेक्टर भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page