Indian News : बालोद | छत्तीसगढ़ के बालोद में एक पोस्टमैन ने अपने ही सरपंच दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी ने सरपंच पर 22 बार हंसिए से वार कर गला रेत दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हत्या की वजह की जांच जारी है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
बालोद के डौंडी लोहारा थाने के संजारी चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । आरोपी पोस्टमैन रामजी प्रजापति ने अपने दोस्त और ग्राम पंचायत के सरपंच विक्रम सिन्हा की बेरहमी से हत्या कर दी । जानकारी के अनुसार, रविवार रात को रामजी और विक्रम ने एक साथ शराब पी और खाना खाया । देर रात अचानक रामजी की पत्नी की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले एकत्र हो गए और रामजी को उसके घर में बंद कर दिया । पुलिस ने दरवाजा खोला तो देखा कि सरपंच का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा था और आरोपी रामजी सो रहा था । हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल सका है ।
Read More>>>आदमखोर भेड़िया ने किया महिला पर हमला, हुई मौत….
@indiannewsmpcg