Indian News : महासमुंद । छोटे बेटे ने ही पिता का मर्डर किया था | सख़्ती से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ | पुलिस के मुताबिक दीपक साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे एवं कृष्णा साहू का घर आस पास है दोनो का घर का आंगन एक ही है आज सुबह पडोसी खिलावन साहू ने फोन करके बताया कि तुम्हारे चाचा कृष्णा साहू की हत्या हो गई है | तब मैंने घर से बाहर निकल कर देखा तो घर के बाहर खिलावन साहू, शिव चन्द्राकर वीर सिंह साहू खडे थे | मेरे माता पिता एवं पत्नि सभी एक साथ चाचा के कमरे में जाकर देखा तो चाचा कृष्णा अपने कमरे लकडी तखत (पाटा) में चीत हालत में पड़ा है | उसके सीर में पीछे गहरी चोट आई है | चेहरे और नाक पर पूरा खून लगा हुआ है, सीर फटा हुआ है | किसी अज्ञात व्यक्ति ठोस धारदार वस्तु से हत्या करने के नियत से सिर में मारकर गहरी चोट पहुचा कर हत्या कि गई | जिससे कृष्णा साहू की मृत्यु हो गई । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
जाॅच के दौरान पता चला कि घटना स्थल पर मृतक का छोटा लडका धर्मेन्द्र साहू उस समय घर में था | जिससे घटना संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस टीम को गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर धर्मेन्द्र साहू को संदेह के आधार पर पुलिस अभिरक्षा में लेकर बारिकी एवं सख़्ती से पूछताछ करने पर जो पुलिस पूछताछ के आगे नही टीक सका और न अपने अपराध को छीपा सका | आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द महासमुन्द में अपराध 348/23 धारा 302 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द मंजूलता बाज के निर्देशन मे थाना प्रभारी निरीक्षक शशांक पौराणिक, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, उप निरीक्षक बालाराम सिन्हा, दिलीप वर्मा, सउनि. प्रकाश नंद, चम्पू साहू, अश्वनी मारकंडे आर, सौरभ तोमर, छत्रपाल सिन्हा, कामता आवडे, विजय जांगडे, श्रीकान्त मोहन्ती, रिजवान खान, शोभा चन्द्रवंशी एवं डाॅग मास्टर मृत्युंजय सिंह के द्वारा की गई।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153