Indian News : कोरिया | छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में 7वीं के छात्र का गला काटकर मर्डर कर दिया गया। छात्र के सिर पर भी गहरे चोट के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 4 दिन से लापता था। जंगल में उसकी लाश मिली है। मौके से चाकू भी मिला है। मामला पटना थाना क्षेत्र के चंपाझर का है।
Read more >>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
खुदकुशी कर ली : मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मर्डर केस में 2 छात्रों को पूछताछ के लिए पटना थाने बुलाया था। पूछताछ के बाद उसमें से एक 14 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
Read more >>>>>>कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल…..| Chhattisgarh
चंपाझर निवासी अमन सिंह (12) कक्षा सातवीं का छात्र था। 20 नवंबर को वह साइकिल से ब्रेड बेचने निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और स्कूल के दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद छात्र के पिता रमेश सिंह ने 20 नवंबर की शाम पटना थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। उससे जुड़े हर किसी से पूछताछ की, लेकिन कुछ खास पता नहीं चला।
छात्र के सुसाइड के बाद पुलिस हरकत में आई : छात्र के सुसाइड के बाद पुलिस हरकत में आई। गुमशुदा छात्र अमन सिंह की साइकिल जिस मकान में मिली थी, उसके आसपास खोजबीन शुरू की गई। घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल में छात्र की लाश मिली। छात्र के गले में काटने के निशान मिले हैं।
पुलिस जांच कर रही : DSP ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मृतक छात्र के एक साथी ने फांसी लगा ली है। हत्या में कौन कौन शामिल थे और हत्या की वजह क्या था। इसकी तस्दीक की जा रही है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153