Indian News : जशपुर | जिले के कुनकुरी विधानसभा में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है । गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे कांग्रेस कार्यकर्ता 65 वर्षीय वृंदा राम बैगा की खून से लथपथ लाश देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । कांग्रेस कार्यकर्ता रजौटी निवासी बालमुकुंद राम ने बताया कि वृंदा राम कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता था. घरवालों ने बताया कि मृतक कल रात 8 बजे के करीब खाना खाकर घर से यूडी मिंज का प्रचार करने निकला था. बालमुकुंद शक जाहिर कर रहे हैं कि, मृतक की हत्या राजनैतिक हो सकती है.
साथ ही उन्होंने बताया कि कल यानी 15 नवम्बर की रात कुरकुरा गांव में आप पार्टी के प्रत्याशी लियोस मिंज के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है, जिसकी रिपोर्ट थाने में हुई है. उसी रात कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है
वहीं, दूसरी ओर घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मृतक वृंदा राम गांव का बैगा था और पूजा पाठ करता था. सम्भव है कि किसी ने जादू टोने के संदेह में यह हत्या कर दी हो.
पुलिस अधीक्षक डीआईजी डी रविशंकर ने बताया कि मौके पर हमारी टीम पहुंची है. अभी जांच चल रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की वृंदा राम बैगा की मौत कैसे हुई है.
Read More>>>>कुख्यात हत्या आरोपी अभिषेक झा फरार
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
