Indian News : बेमेतरा | बेमेतरा जिला थाना नवागढ़ पुलिस स्टाफ को रात्रि में मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम प्रतापपुर नहर के पार के रास्ता से एक ट्रक में मवेशी (गाय, बछड़ा) को कत्लखाना ले जाने के लिए ठुसठुस कर नगपुरा खार में भर रहा है जो नहर पार के रास्ता से प्रतापपुर मेन रोड की ओर आने की सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ गवाहो के साथ हमराह में लेकर मौका तस्दीक हेतु ग्राम प्रतापपुर मेन रोड नहर पुलिया के पास पहुंच कर घेरा बंदी किया उसी दौरान नगपुरा खार की ओर से नहर पार के रास्ते एक ट्रक आ रहा था |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिसका अज्ञात चालक पुलिस को देख कर अपने ट्रक टाटा 1512 क्रमांक MH 40 CD 6852 को छोड़ कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया | पुलिस के द्वारा पीछा करने पर भी नहीं मिला, जिसके बाद पंचनामा तैयार किया गया । ट्रक टाटा 1512 क्रमांक MH 40 CD 6852 के पास हमराह स्टाफ एवं गवाह के साथ जाकर चेक किया तो वाहन में कुल 16 नग मवेशी को बिना चारा पानी के क्रूरता पूर्वक ठुसठुस भरा गया था | मौके पर ट्रक टाटा 1512 क्रमांक MH 40 CD 6852 कीमती करीबन 10,00,000 रूपये एवं ट्रक में भरे 16 नग मवेशी जिसमें 14 नग गाय, 2 नग बछडा कीमती 80,000 रूपये का गवाह के समक्ष वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । ट्रक टाटा 1512 क्रमांक MH 40 CD 6852 के अज्ञात चालक एवं अन्य व्यक्तिय के द्वारा धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11, का अपराध घटित करना पाया गया ।

Read More>>>CM साय ने नक्सल मुद्दों पर की मीडिया से चर्चा | Chhattisgarh

जप्त संपत्ति – एक ट्रक टाटा क्रमांक MH 40 CD 6852 कीमती 10,00,000 रूपये, 16 नग मवेशी जिसमें 14 नग गाय, 2 नग बछडा कुल कीमती 80,000 रूपये, जुमला कीमती 10,80,000/- रूपये को जप्त किया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । जिस पर उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में की गई। नवागढ़ थाने स्टाफ द्वारा करवाई किया गया |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page