Indian News : नारायणपुर | नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है । नक्सलियों ने 2 मजदूरों की मौत पर खेद जताया है । इसके अलावा नक्सलियों ने निक्कों कंपनी के ठेकेदार पर आरोप भी लगाया है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

दरअसल, नक्सलियों ने जवानों के लिए प्लांट IED लगाया था । लेकिन इसकी चपेट में दो मजदूर आ गए और दोनों की मौत हो गई | जिसके बाद नक्सलियों ने निक्को कंपनी के ठेकेदार पर आरोप लगाया है । नक्सलियों का कहना है कि खदान में काम नहीं करने की चेतावनी थी, इसके बाद भी काम कराया जा रहा था । नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में ठेकेदार पर जबरन काम कराने का भी आरोप लगाया है ।

Read More>>>>घर में जा घुसा बेकाबू टैंकर, बाल-बाल बचे घरवाले

You cannot copy content of this page