Indian News : कांकेर | कांकेर जिले के पखांजूर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधायक मंतूराम पवार के खिलाफ पर्चे फेंके हैं। स्टेट हाइवे क्रमांक 25 में बांदे के निकट पर्चे फेंककर रूप सिंह पोटाई और मन्तु राम पवार को जनअदालत में सजा देने की चेतावनी दी हैं ।
वहीं, कांकेर ज़िले में बांदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ एवं डीआरजी की टीम मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन पर निकली थी. इसी दौरान डीआरजी के साथ पानावर के पास क़रीब 1 बजे मुठभेड़ हुई . घटना स्थल से AK47 बरामद हुई है. क्षेत्र की सर्च करवाई जारी है. कुछ नक्सली के घायल या मृत होने की संभावना है.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
