Indian News : पटना पुलिस ने अनीता देवी हत्याकांड मामले का सोमवार को खुलासा किया है। खुलासे में पुलिस ने कहा कि पैसे के लालच में पड़ोसी ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
Read more>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
दरअसल, पटना के अथमगोला में रविवार को एक महिला की हत्या कर दी गई थीं, जिसका पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया। पुलिस ने अपने खुलासे में कहा कि पैसे के लालच में पड़ोसियों ने महिला की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद खून से सने कपड़े को घर में छिपा दिया था, जिसे डॉग स्क्वायड ने खोज निकाला। पुलिस की कड़ी पुछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में एक युवक और दो महिला को गिरफ्तार किया है।