Indian News

नई दिल्ली। Who would you like to have sex with? : आजकल हर स्कूल में लड़के-लड़कियों को ‘सेक्स एजुकेशन’ पढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही कई स्कूलों में सेक्स एजुकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि सेक्स एजुकेशन की आड़ में स्कूल के टीचर्स अपनी मनमानी करते हैं, और अपनी मर्यादा पार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां सेक्स एजुकेशन के आड़ में गंदा खेल खेला जा रहा है।

दरअसल, ये मामला अमेरिका से सामने आया है। यहां एक क्लास में अनुपस्थित रहे छात्रों को टीचर ने ‘सेक्स फेंटेसी’ पर निबंध लिखकर आने का असाइमेंट दिया। मामला तब बिगाड़ा जब जब टीचर ने इस असाइमेंट में सेक्स टॉयज जैसे, मसाज ऑइल, फेदर, फ्लेवर्ड सिरप आदि चीजों के बारे में भी लिखने को कहा। इसके बाद जब टीचर द्वारा दिए गए असाइनमेंट की बात छात्रों के परिजनों को पता चलते ही जमकर बवाल कट गया।

स्टूडेंट्स को दिया सेक्स फेंटेसी पर असाइनमेंट

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये पूरा मामला अमेरिका के ओरेगॉन के एक हाई स्कूल का है। जहां एबसेंट रहे छात्रों को सेक्स फैंटसी पर निबंध लिख कर लाने को कहा गया। बता दें इस असाइनमेंट का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पोस्ट वायरल होने पर स्कूल ने विवादित असाइनमेंट को सिलेबस से बाहर कर लिया। इस मामले में पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि हेल्थ क्लास में ये सिलेबस शिक्षा विभाग द्वारा मंजूर किया गया था। वायरल असाइनमेंट में लिखा था कि, ‘एबसेंट रहे छात्रों को एक शॉर्ट स्टोरी या दो एक पैराग्राफ सेक्स फेंटेसी पर लिखने होंगे। इसमें किसी भी तरह का पेनेट्रेशन और ओरल सेक्स नहीं होना चाहिए। आप रोमेंटिक गाने, मसाज ऑइल, फ्लेवर्ड सिरप आदि चीजों को शामिल कर सकते हैं। आप इस स्टोरी के माध्यम से बता सकते हैं कि कैसे बिना सेक्स के भी आप प्यार जता सकते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page