Indian News : रायपुर। NIA ने 14 मोस्ट वांटेड नक्सलियों पर ईनाम घोषित किया है। NIA ने नक्सलियों के बारे में सूचना देने पर नकद इनाम की घोषणा की है। ये सभी नक्सली दहशत फैलाने के कामों में लगे हुए हैं। एनआईए ने इन नक्सलियों की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखने की बात कही है। आपको बता दें कि ये नक्सली बस्तर संभाग में सक्रिय हैं।

Loading poll ...

जारी लिस्ट में 14 वांटेड नक्सलियों के नाम है। जिसमें रघु रेड्डी, सुजाता उर्फ पोथालु कल्पना, सागर उर्फ अन्ने संतोष, वेल्ला उर्फ वेल्ला मोडियाम, निर्मला उर्फ निर्मलक्का, राहुल तेलम उर्फ राहुल रय्याम, मदन्ना उर्फ जग्गू दादा, ताती कमलेश उर्फ गांधी, राजे उर्फ राजक्का, झुतरऊ ओयामी उर्फ अशोक, पवन हेमला, जोगी माडवी, सीतु मड़कम व जोगी हमला के नाम शामिल हैं।

Read More>>>>चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, निर्वाचन ड्यूटी में मृत कर्मियों को मिलेगी अनुग्रह राशि

You cannot copy content of this page