Indian News : सक्ती। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक्शन में आ गई है। लगातार मिल रही पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है। चंद्रपुर विधानसभा के तीन कांग्रेस नेताओं को नोटिस जारी किया गया है।
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तारकेश्वर गबेल, दुर्गेश जायसवाल, गीतांजलि पटेल इंका नेत्री को नोटिस थमाया गया। बता दें कि दीपक बैज ने पामगढ़, बेलतरा और चंद्रपुर में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ विरोधी काम करने वालों को नोटिस जारी किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इन पांचों नेताओं को कारण बताओ का नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर नोटिस का जवाब मांगा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले को संज्ञान में लिया है।
Read More >>>> PM Modi समेत कई बड़े नेताओं ने दी Indira Gandhi को श्रद्धांजलि…….