Indian News : दुर्ग | दुर्ग जिला अस्पताल से अभिषेक झा नामक कुख्यात हत्यारोपी और लूट का आरोपी फरार हो गया है वो केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद था । आरोपी को जिला अस्पताल दुर्ग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था । बुधवार रात 4 हथियार बंद युवक वहां पहुंचे और उसे अपने साथ भगाकर ले गए ।
ड्यूटी में तैनात जेल के आरक्षक से मिली जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में हत्या और लूट का आरोपी अभिषेक झा का इलाज चल रहा था । रात को करीब चार लोग हथियार के साथ पहुंचे और अभिषेक को अपने साथ लेकर चले गए । जब आरक्षक ने उसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की । जब दूसरा जेल प्रहरी वहा आया तो उन लोगों ने उनके ऊपर कट्टा टिका दिया ।
इसके बाद उन लोगों ने अभिषेक झा को साथ लिया और वहां से फरार हो गए । दुर्ग पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीमों को लगाया है । अभी तक आरोपी पकड़ा नहीं गया है । अभिषेक झा उत्तर प्रदेश का पेशेवर अपराधी है । वो लगभग एक साल पहले वो अपने साथियों के साथ अमलेश्वर में समृद्धि ज्वेलर्स दुकान को लूटने गया था । इस दौरान उसने कट्टे से गोली मारकर ज्वेलर्स की हत्या कर दी थी । अभिषेक के खिलाफ दुर्ग, रायपुर समेत अन्य जिलों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं ।